बिहार में पिछले 36 घंटो में हुई मॉब लिंचिंग की घटनाओं ने नितीश सरकार पर सवाल उठा दिए है. बिहार के छपरा में मॉब लिंचिंग की दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां मवेशी चोरी के शक में बेकाबू भीड़ ने पीट-पीट कर तीन लोगों की हत्या कर दी. वहीं हाजीपुर से भी मॉब लिंचिंग की 2 घटनाएं सामने आई हैं, जहां बैंक लूट के आरोप में एक शख्स को पीट-पीट कर मार डाला गया और हाजीपुर के ही एक मंदिर में चोरी के आरोप में एक दंपत्ति को बरहमी से पीटा गया. देखें वीडियो.
In the last 36 hours in Bihar the incidents of mob lynching have raised questions over the Nitish government. A painful incident of lynching in Chhapra of Bihar has emerged where in the allegation of cattle theft the uncontrollable crowd beat up three people and killed them. On the other hand 2 incidents of mob lynching have also emerged from Hajipur where a man was beaten to death on account of robbery and a couple was beaten on the allegation of robbery in a temple of Hajipur. Watch video.