scorecardresearch
 
Advertisement

बिहार: गर्भवती महिला की मौत, आशा कार्यकर्ता को बीच सड़क पीटा

बिहार: गर्भवती महिला की मौत, आशा कार्यकर्ता को बीच सड़क पीटा

बिहार (Bihar) के मोतिहारी (Motihari) में कुछ महिलाएं मिलकर एक महिला (Women) को पीटने (Beaten) लगीं. पहले तो मामला पारिवारिक (Family) लगा. पता चला कि जिस महिला की पिटाई की जा रही है. वो आशा कार्यकर्ता है. जो महिलाएं पीट रही हैं. उनका आरोप है कि आशा कार्यकर्ता (Asha worker) की वजह से ही उनके परिवार में एक गर्भवती महिला और उसके बच्चे की मौत हो गई. आरोप है कि आशा कार्यकर्ता परिवार को सस्ते इलाज का लालच देकर एक निजी नर्सिंग होम  (Nursing Home) में ले आई. इलाज के दौरान महिला की मौत होने पर नर्सिंग होम का स्टाफ फरार हो गया. परिवार ने आशा कार्यकर्ता को पकड़ा और उसकी पिटाई कर दी.

Advertisement
Advertisement