बिहार के मोतिहारी में घर को तोड़ने को लेकर प्रशासन और लोगों के बीच जमकर बवाल हुआ. बताया जा रहा है कि घर को प्रशासन अतिक्रमण मानकर हटाना चाहता था लेकिन घर का मालिक पीछे हटने को तैयार नहीं था. सोमवार को जब मकान मालिक अपनी पत्नी के साथ जिला मुख्यालय गुहार लगाने गया तो पीछे से पुलिस प्रशासन मशीन लेकर मकान तोड़ने पहुंच गया. बात इतनी बढ़ी कि लोगों ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया. इस हमले में एक पुलिसवाले समेत तीन लोग घायल हुए.