scorecardresearch
 
Advertisement

डूबती राजधानी... सरकार कब होगी शर्म से पानी-पानी

डूबती राजधानी... सरकार कब होगी शर्म से पानी-पानी

पटना में बाढ़ का जबरदस्त असर पड़ा है.  पूरा जनजीवन ठप हो गया है.  वहां सड़कों पर पानी ही पानी है. करीब 3 फीट तक बाढ़ का पानी भरा हुआ है.  गाड़ियों की आवाजाही बंद है.  कई जगहों पर गाड़ियां भी फंसी दिख रही हैं.  आलम ये है कि लोग अपने घरों की पहली मंजिल पर जिंदगी बिता रहे हैं.

Advertisement
Advertisement