scorecardresearch
 
Advertisement

पटना में पुनपुन नदी उफान पर

पटना में पुनपुन नदी उफान पर

बिहार में राजधानी पटना की हालत खराब है. भारी बारिश के बाद पैदा हुए बाढ़ के हालात में लोग अबतक परेशान हैं. पटना में पंप मंगवाकर पानी निकाला जाना शुरू हुआ है, लेकिन प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि गंदे पानी के बीच बीमारी फैलने की आशंका से लोग डरे हुए हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज भी भारी बारिश हो सकती है. पटना पर संभावित खतरे को देखते हुए पटना डीएम यहां कैंप कर रहे हैं.  पटना गया के बीच ट्रेन सेवा को रद्द कर दिया गया है. NH 83 पर कई जगह पुनपुन नदी का पानी बह रहा है.

The spectre of a flood looms large on rural Patna and adjoining areas with an alarming rise in water levels of Punpun river, understood to be a delayed fallout of the torrential rainfall that battered Bihar over the weekend killing at least 73 people, an official said on Thursday. Plying of trains has been stopped as a precautionary measure on Punpun Bazar-Parsa and Biharsharif Bena sections on account of inundation of a couple of bridges.

Advertisement
Advertisement