पटना में आई बरसाती बाढ़ से क्या आम और क्या खास सब डूब गए. कई इलाकों में मकानों की पहली मंजिल आधे से ज्यादा डूब चुकी है. सड़कों पर नाव चल रही है. इसी बीच पटना के कदम कुआं इलाके से हाईकोर्ट के जज साहब और उनके परिवार का रेस्क्यू करना पड़ा.
The Bihar floods have unleashed problems in the state. In several parts of Bihar, the first floors of many homes have been almost submerged in the water. One part of the house of Minister Ram Vilas Paswan has been flooded with water. Watch video.