scorecardresearch
 
Advertisement

पटना: गर्ल्स हॉस्टल में जमकर हुई गुंडागर्दी

पटना: गर्ल्स हॉस्टल में जमकर हुई गुंडागर्दी

पटना का जहां गर्ल्स हॉस्टल में एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर गुंडागर्दी की.  कार्यकर्ताओं ने हॉस्टल के रिसेप्शन में तोड़-फोड़ की जबकि पुलिस सबकुछ हो जाने के बाद पहुंची और उसके बाद भी तमाशा देखती रही. कुछ दिनों पहले पटना के इस निजी गर्ल्स हॉस्टल का गार्ड अपने कुछ दोस्तों के साथ इसी रिसेप्शन पर शराब पीता दिखा था. हॉस्टल की लड़कियों ने उसका वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया. बिहार में शराबबंदी होने और वीडियो सामने आने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

In a girl hostel in Patna, workers of a political party created ruckus. The police reached the spot after the whole incident took place. Few days ago, girls of the hostel made a video of the guard drinking alcohol along with his friends at the hostel reception. After the video went viral, despite of alcohol ban in Bihar, the police did not take any action. Watch video.

Advertisement
Advertisement