scorecardresearch
 
Advertisement

देर रात आपस में भिड़े दो गुट, पुलिस के सामने भी होती रही पत्थरबाजी, VIDEO

देर रात आपस में भिड़े दो गुट, पुलिस के सामने भी होती रही पत्थरबाजी, VIDEO

पटना सिटी के आलमगंज में मूर्ति विसर्जन को जा रहे एक गुट का उस इलाके में रहने वाले दूसरे गुट से किसी बात को लेकर झड़प हो गई. फिर क्या था थोड़ी ही देर में पूरा माहौल रण क्षेत्र में बदल गया. दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी शुरू हो गई. जिसमें कई लोगों को चोट आई है. फिर एक गुट द्वारा पुलिस के सामने ही गोली भी चलाई गई. घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पटना के डीएम और एसएसपी सहित कई थाने की पुलिस पहुंच गई. लेकिन दोनों गुट पुलिस के होते हुए भी घंटो पत्थरबाजी और फायरिंग करते रहे. करीब दो घंटे बाद मामले को पुलिस ने संभाला और आक्रोशित लोगों को शांत किया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दोषी पर कार्रवाई की बात कह रही है.

A clash broke out between two groups over idol immersion in Alamganj area in Patna city. Both the groups, pelted stones at each other, many got injured in the incident. One of the groups opens fired in front of the police. As soon as the information of the incident reached the police station, SSP, DM and the police of many stations rushed to the spot. Watch the video.

Advertisement
Advertisement