भूकंप का खौफ नेपाल ही नहीं बिहार और यूपी में भी है. कई शहरों में लोग इसके खौफ में खुले में रात बिता रहे हैं. लगातार दूसरे दिन पटना के गांधी मैदान में लोगों की भीड़ लगी रही. ये लोग भूकंप के डर से घरों में नहीं सोए और गांधी मैदान में जागकर रात बिताई.