बिहार के मौजूदा सियासी हालात और महागठबंधन के टूटने पर आजतक संवाददाता ने बिहार के आमजन से बातचीत की. देखें कि इस टूट और बिहार के मौजूदा सियासी हालात पर बिहार की आम जनता क्या कह रही है? क्या वे इससे खफा हैं या फिर उन्हें नीतीश कुमार का यह फैसला स्वीकार्य है?