scorecardresearch
 
Advertisement

सुशांत केस: क्या जांच रोकने की हो रही कोशिश? IPS विनय तिवारी ने बताया

सुशांत केस: क्या जांच रोकने की हो रही कोशिश? IPS विनय तिवारी ने बताया

सुशांत सिंह राजपूत मामले में जांच कम और दो राज्यों की पुलिस के बीच तनातनी ज्यादा देखने को मिली है. इसी का नतीजा ये रहा कि पटना से मुंबई गई पुलिस टीम को खाली हाथ आना पड़ा और वहां जांच के लिए गए IPS अधिकारी विनय तिवारी को भी क्वारंटीन कर दिया गया. लेकिन अब मुंबई बीएमसी ने विनय तिवारी को छो़ड़ दिया है. क्वारंटीन से छूटते ही विनय तिवारी ने मुंबई पुलिस और बीएमसी पर तंज कसा है. मुंबई से वापस पटना लौटने के बाद आईपीएस विनय तिवारी ने आजतक से खास बीतचीत की है. देखिए वीडियो.

In an exclusive interview with Aajtak, Bihar IPS Vinay Tiwari said that he was put in quarantine to slow down the investigation of the Bihar Police in Sushant Singh Rajput death case. Vinay, who landed in Mumbai to investigate the case on August 2, was forcibly quarantined for 14 days by Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC).

Advertisement
Advertisement