बिहार में एक महिला पुलिसकर्मी की मौत के बाद साथी पुलिसकर्मियों का गुस्सा इतना भड़क गया कि उन्होंने पुलिस लाइन को जंग का मैदान बना दिया. शुक्रवार को इन तोड़फोड़ और हंगामा करने वाले अराजक पुलिसकर्मियों में महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थीं. इस दौरान पुलिस की कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई. इसमें एक कमांडेन्ट के सिर में गहरी चोट भी आई है.
The clashes took place at Patna's Police Lines where hundreds of policemen went on a rampage. The angry personnel damaged police vehicles and attacked seniors. The violence was triggered by the death of Savita Pathak, a woman constable posted at the Police Lines.