बिहार के राजगीर में नाबालिग से गैंगरेप की वारदात पर बवाल मच गया. हैवानियत का वीडियो वायरल होने के बाद भड़के लोग सड़कों पर उतर आए. दरअसल, नाबालिग से गैंगरेप के दौरान अपराधियों ने अपनी करतूत का वीडियो भी बनाया और इसे वायरल कर दिया. मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने 5 आरोपियों को पकड़ा, लेकिन आरोपियों के समर्थन में थाने में कुछ लोगों के जमा होने के बाद शहर के लोग और भड़क गए. वीडियो देखें.
In a deplorable act, a minor girl was allegedly gang-raped and filmed by seven to eight men in Rajgir, Bihar. Video of the incident went viral on social media. After the video of became viral, the raging people protest again the Police. Watch the video.