रांची में कल एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें हमलावर बड़े आराम से वकील के पास चलते हुए आता दिख रहा है. पीछे की तरफ किए उसके हाथों में पिस्टल साफ दिख रही है, लेकिन वकील इसे देख नहीं पाए. एकदम नजदीक आकर हमलावर ने वकील से सिर पर पिस्तौल रखकर फायर कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. गोली पीड़ित के सिर से आर-पार हो गई थी. चुनावी गहमागहमी और सुरक्षा के लंबे चौड़े दावों के बावजूद झारखंड की राजधानी सरेआम ये हुई ये वारदात दिल दहलाने वाली है.
A lawyer was shot dead on Monday night in the city, prompting more than 900 advocates of the civil court to abstain from work on Tuesday and take out a silent march in protest against the deteriorating law and order situation in the state capital. From Ranchi District Bar Association Building to Albert Ekka Chowk via Kutchery Chowk, Ranchi University and Shaheed Chowk, advocates walked silently to condemn the way their colleague Ram Pravesh Singh, 47, was gunned down near his residence at Road 5 of Sarvodaya Nagar, Kanke.