बिहार के रक्सौल में दुर्गा पूजा के दर्शन के लिए लाइन में लगीं महिलाओं के साथ मनचलों ने भीड़ का फायदा उठाकर उनसे छेड़छाड़ करनी की कोशिश की. इसका विरोध वहां व्यवस्था में तैनात लड़कों ने विरोध किया. इस पर गुस्साए मनचलों और व्यवस्था में तैनात लड़कों के बीच जमकर मारपीट हुई. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महिलाएं मारपीट वाली जगह से बचकर निकलती हुईं दिखाई दे रही हैं. वीडियो देखें.