आज नीतीश कुमार ने पार्टी विधायकों की बैठक बुलाई है.. लेकिन उसके पहले डिप्टी सीएम तेजस्वी खुद मीडिया के सामने आए और सफाई दे डाली कि मुख्यमंत्री ने उनसे इस्तीफा नहीं मांगा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके खिलाफ ना तो कोई आरोप है और ना ही कोई हमला कर रहा है. तेजस्वी ने दोहराया कि बात सिर्फ जेडीयू की छवि को लेकर नहीं है. ये महागठबंधन की छवि का सवाल है.. और इसकी फिक्र उन्हे भी है.