बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विश्वास प्रस्ताव का दावा पेश किया तो आरजेडी जबरदस्त हंगामा किया. तेजस्वी यादव ने नीतीश पर संघ और बीजेपी के हाथों में खेलने का आरोप लगाया. हंगामे के बीच तेजस्वी ने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री का चाचा के रूप में वो सम्मान करते हैं, लेकिन वो इस बात से दुखी हैं कि गांधी के हे राम की बात करते करते वो संघ और बीजेपी के जय श्री राम का हिस्सा हो गए हैं.