बिहार के मुजफ्फरपुर में बालिका सुधार गृह में रेप का मामले में अब हत्या और शव को दफनाने की बात भी सामने आ रही है. बालिकागृह में पुलिस 3 लड़कियों को लेकर पहुंची है. जिनकी निशानदेही पर वहां खुदाई हो रही है. दरअसल पीड़ित लड़कियों में से एक ने कोर्ट में बयान दिया था कि बालिका गृह में एक बच्ची की हत्या कर दी गयी है. बालिका गृह की 21 लड़कियों के बयान लिए गए हैं जिनमें से 16 लड़कियों के मेडिकल टेस्ट में रेप की पुष्टि हो चुकी है. इनमें से कुछ बच्चियों की उम्र 7 साल की है. पीड़ित बच्चियों का मेडिकल टेस्ट पटना मेडिकल कॉलेज में कराया गया. इस मामले में 10 लोग गिरफ्तार किए गए है जिसमे संचालक ब्रजेश ठाकुर भी शामिल है. मामले का खुलासा तब हुआ था जब टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज ने इसी साल मई के महीने में इस बालिका गृह का सोशल ऑडिट किया था. 100 पन्नों के सोशल ऑडिट में यह पाया गया था कि यहां रह रही काफी लड़कियों के साथ रेप की घटनाएं हो चुकी है. अपनी रिपोर्ट बिहार सरकार को सौंपी थी जिसके बाद सरकार ने इस बालिका गृह पर कार्रवाई की और यहां से 29 लड़कियों को मुक्त कराया.