बिहार में आरा के पास ट्रेन में छात्रों ने खूब हुड़दंग मचाया और पथराव कर दो एसी बोगी को क्षतिग्रस्त कर दिया. पथराव में एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए. मामला गुवाहाटी नई दिल्ली नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस का है. ट्रेन जब आरा स्टेशन से आगे बढ़ी तो एसी बोगी में घुसने के चक्कर में छात्रों और यात्रियों में भिड़ंत हो गई आगे जाकर छात्रों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया. तब तक ग्रामीण भी छात्रों के साथ हो गए और फिर लोगों ने ट्रेन पर पथराव शुरू कर दिया.