बिहार में हाजीपुर के एक गांव में लड़के को पीट पीट कर अधमरा करने वाले जेडीयू के पूर्व नेता शंभू शरण राय ने आखिरकार पुलिस के सामने सरंडर कर दिया. डीजीपी दफ्तर से निर्देश मिलने के बाद वैसे भी कानून से भागने का कोई रास्ता बचता नहीं था. अब शंभू शरण राय को चार साथियों समेत गिरफ्तार कर लिया गया है.