scorecardresearch
 
Advertisement

तेज प्रताप यादव का हुआ कार एक्सीडेंट, इस हाल में निकले बाहर

तेज प्रताप यादव का हुआ कार एक्सीडेंट, इस हाल में निकले बाहर

पटना में कल लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. ये घटना पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र के ईको पार्क की है जहां तेज प्रताप की ब्रेजा कार की काली रंग की हुंडई वरना कार से सीधी टक्कर हो गई. घटना के बाद तेज प्रताप यादव का अस्पताल में इलाज हुआ जहां से उन्हें छुट्टी दे दी गई. तेज प्रताप को देखने उनकी बहन मीसा भारती भी पहुंची. तेज प्रताप यादव के पैर में हल्की चोट आई है जिसकी वजह से तेज प्रताप यादव व्हील चेयर पर अस्पताल से बाहर निकले.

Tej Pratap Yadav, the elder son of Lalu Prasad Yadav, met with an accident in Patna, yesterday night. Brezza car of Tej Pratap collided with a Hyundai Verna head to head. Tej was admitted in the hospital after accident.

Advertisement
Advertisement