scorecardresearch
 
Advertisement

बिहार: बेकाबू हुई भीड़ तो पुलिस ने उठा ली लाठी

बिहार: बेकाबू हुई भीड़ तो पुलिस ने उठा ली लाठी

बिहार में तेजस्वी यादव की सभा में हंगामा मच गया. कुर्सियां चलने लगी. देखते ही देखते राजनीति रैली अखाड़े में बदल गई. मजबूरन पुलिस को लाठी उठानी पड़ी. बताया जा रहा है एक शख्स स्टेज पर तेजस्वी यादव को माला पहनाना चाहता था. जब उसे ऐसा करने से रोका. तो वो बीच सभा में कुर्सियां उठाकर लोगों को मारने लगा. जवाब में भीड़ ने कुर्सी युद्ध शुरू कर दिया.

A case of heavy chairs has come up during the Rashtriya Janata Dal (RJD) election meeting in Simri Bakhtiarpur of Saharsa district of Bihar. After which there was chaos on the spot. The workers present in the assembly threw chairs at each other. In fact, there was a dispute between the two groups as soon as the assembly started and because of this, there was fierce fighting.

Advertisement
Advertisement