बिहार में आरजेडी और जेडीयू के बीच गठबंधन की दरार के बीच सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास पर जेडीयू विधायकों की बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि इस बैठक में आरजेडी के साथ आगे के रिश्तों पर फैसला लिया जाएगा. हालांकि यह बैठक राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा के लिए बुलाई गई है. जेडीयू ने मंगलवार को हुई प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में अपनी सहयोगी आरजेडी को तेजस्वी पर फैसला लेने के लिए 4 दिन का अल्टिमेटम दिया था. हालांकि जेडीयू के इस अल्टीमेटम पर आरजेडी की तरफ से कोई गंभीरता नहीं दिखी. वहीं आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने भी यह साफ कर दिया कि डिप्टी सीएम पोस्ट से उनके बेटे तेजस्वी के इस्तीफे सवाल नहीं उठता है.