बिहार की एक अररिया लोकसभा के अलावा जहानाबाद और भभुआ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. साथ ही उत्तर प्रदेश की दो फूलपुर, गोरखपुर लोकसभा सीट पर भी नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. तीन लोकसभा और दो विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने महज एक भभुआ विधानसभा सीट पर ही जीत दर्ज कर सकी है. जबकि तीन लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर उसे हार का मुंह देखना पड़ा है. ऐसे में बिहार में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव बीजेपी और जेडीयू के खिलाफ इस जीत से उत्साहित हैं. इस जीत के साथ तेजस्वी बीजेपी और जेडीयू पर जमकर तंज कस रहे हैं. उन्होंने इस हार के लिए नीतीश कुमार से इस्तीफा तक मांग लिया है.