दिल्ली के गीता कॉलोनी में बाइक सवार दो युवकों ने घर के बाहर खड़ी स्कूटी में आग लगा दी. आग लगने से स्कूटी पूरी तरह जलकर खाक हो गई. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो फुटेज में साफ दिखा है कि बाइक पर सवार होकर दो युवक आते हैं, फिर वो युवक स्कूटी पर तेल छिड़कते है. इसके बाद युवकों ने स्कूटी में आग लगाने के लिए एक एक माचिस की 10 तीलियों को फूंक दिया तब जाकर 11वीं तीलि में स्कूटी में आग लगी. वीडियो देखें.