भारत की बेटी गीता करीब 12 साल बाद पाकिस्तान से अपने वतन हिंदुस्तान लौटी है. गीता की वापसी में इधि फाउंडेशन की अहम भूमिका है. इधि फाउंडेशन की सदस्य बिल्किस इधि ने 'आज तक' से खास बातचीत में कहा कि उनको बहुत खुशी है. उनके लिए आज का दिन ईद जैसा है.