कश्मीर में चोटी कटवा की अफवाह पर मचे बवाल पर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत को भी बयान देना पड़ा. जम्मू के आर्मी बेस के एक कार्यक्रम में बिपिन रावत ने कहा कि चोटी कटवा कांड बड़ी चुनौती नहीं है, दूसरे राज्यों की तरह ही ये आम अपराध है. हम आपको बता दें कि चोटी कटवा कांड पर जम्मू-कश्मीर में हिंसा और दहशत का नया खेल चल रहा है. चोटी काटने की घटनाओं पर भीड़ कानून तोड़ रही है. श्रीनगर और सोपोर में 2 लोगों को शक के आधार पर जमकर पीटा गया, एक शख्स को तो जिंदा जलाने की कोशिश भी की गई. हालात इस कदर बेकाबू हैं कि पूरा पुलिस अमला चोटीकांड का मसला सुलझाने में जुटा है.