आज विधायक दल की बैठक में बिप्लब देब को नया नेता चुना गया. बिप्लब देब त्रिपुरा के नए सीएम होंगे. जिश्नु देब बर्मा उनके डेपुटी होंगे. लेकिन सरकार के शपथ ग्रहण से पहले त्रिपुरा में हिंसा की आग भड़की हुई है. लेफ्ट के दफ्तरों और वाम नेताओं के घरों पर हमले हो रहे हैं. लेनिन की मूर्ति ढहा दी गई.