बर्थडे पार्टी की मौज मस्ती में अगर बर्थडे बॉय की मौत हो जाए तो आप क्या कहेंगे? सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक कमरे में ज़मीन पर गिरे एक लड़के को उसके दोस्त लात-घूंसों से पीट रहे हैं. लड़के हंसी मज़ाक के मूड में दिख रहे हैं, पास में टेबल पर एक केक रखा है. पिटाई के बाद लड़का कुछ कराहता हुआ सा खड़ा होता है और वीडियो खत्म हो जाता है. वीडियो में ये दावा किया जा रहा है कि दोस्तों ने बर्थडे बम्प के नाम पर लड़के की इतनी पिटाई कर दी कि उसकी मौत हो गई. तो क्या है इस वायरल वीडियो का सच, देखें वीडियो.
A video, claiming that a boy lost his life on his birthday, is doing rounds on social media. The video is claiming that the boy lost his life when his friends were giving him birthday bumps. In the video, the boy is lying on the floor and his friends are giving him birthday bumps. The video is claiming that the boy has lost his life due to birthday bumps. So, let us know the truth behind the video.