दिल्ली की राजनीति में भाजपा और आप के बीच तनाव एक नई ऊँचाई पर पहुँच गया है। भाजपा ने विधानसभा में सीएजी की रिपोर्ट पेश की जिसमें आप सरकार पर कोविड फंड के दुरुपयोग और स्वास्थ्य सेवाओं में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, कोविड फंड का सही और पूरा उपयोग नहीं किया गया और अस्पतालों में बिस्तरों की कमी बनी रही। इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए, आप ने इन्हें खारिज किया है और भाजपा पर साजिश का आरोप लगाया है। इसी बीच निलंबित आप विधायकों ने विधानसभा जाने की कोशिश की, परंतु उन्हें रोक दिया गया।