वीर सावरकर पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच नई जंग छिड़ गई है. भोपाल में कांग्रेस सेवा दल के प्रशिक्षण कार्यक्रम में सावरकर पर एक किताब बांटी गई, जिस पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति की है. इस मुद्दे पर कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई का कहना है कि सावरकर ने अंग्रेजों से 11 बार माफी मांगी है. लालजी देसाई के मुताबिक गोडसे और सावरकर के बारे में जो लिखा है वो हमने फ्रीडम ऐट मिड नाईट के पेज नम्बर 423 से लिया है.
A political war has erupted between BJP and Congress over Vinayak Damodar Savarkar after Congress distributed booklets on the Hindutva icon at a party event in Madhya Pradesh. The booklet made sensational claims on Savarkar alleging him of pelting stones at mosques at the age of 12, and even claimed that there were homosexual relations between him and Godse.