महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ गठबंधन में बीजेपी सत्ता में वापसी कर रही है. लेकिन अब हरियाणा में भी बीजेपी ने बहुमत का जुगाड़ कर लिया है. शुक्रवार शाम बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और जेजेपी के नेता दुष्यंत चौटाला के बीच बैठक के बाद इस पर फैसला किया गया. जिसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी दी गई कि हरियाणा में BJP और JJP की सरकार बनेगी. साथ ही सरकार में डिप्टी सीएम का पद JJP का होगा.
The Jannayak Janta Party (JJP) has finally decided to support the Bharatiya Janata Party (BJP) in Haryana and the two political parties will stake claim to form the government on Saturday. Home Minister Amit Shah anounced that the BJP will get the chief minister post whereas the JJP will get the deputy chief minister post.