असदुद्दीन ओवैसी ने मुरादाबाद की जनसभा में तीन तलाक पर कहा- एक तलाक मोदी को, एक तलाक अखिलेश को, एक तलाक कांग्रेस को बोल दिया है हमने. साथ ही उन्होंने पीएम पर हमला करते हुए कहा- मोदी जी प्रदेश में आकर एबीसीडी सिखा रहे हैं.ओवैसी ने आगे कहा- मोदी सर्जिकल स्ट्राइक कर बताते हैं कि पाकिस्तान की जमीन पर सर्जिकल स्ट्राइक किया. मोदी को यह नहीं पता कि सर्जिकल स्ट्राइक पाकिस्तान में नहीं POK पर की थी और वो हिंदुस्तान की सरजमीं है.