एफडीआई के मसले पर सरकार और विपक्ष में टकराव और बढ़ता जा रहा है. सोमवार हुई सर्वदलीय बैठक फेल होने के बाद आज दोनों पक्ष खेमेबंदी में जुट गए हैं. सरकार ने मंगलवार को अपने सहयोगी दलों की बैठक बुलाई है. एफडीआई के मुद्दे पर संसद में जारी हंगामे से सरकार की किरकिरी हो रही है. एक तरफ बीजेपी और लेफ्ट पार्टियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. वहीं दूसरी ओर डीएमके जैसी सहयोगी अपने रुख पर सस्पेंस बनाए हुए हैं.