scorecardresearch
 
Advertisement

'राजीव गांधी फाउंडेशन में गया पीएम रिलीफ फंड का पैसा', संबित का बड़ा आरोप

'राजीव गांधी फाउंडेशन में गया पीएम रिलीफ फंड का पैसा', संबित का बड़ा आरोप

कांग्रेस-भाजपा में चीन के मुद्दे पर शुरू हुई बहस अब वंशवाद और भ्रष्टाचार के आरोपों तक पहुंच गई है. भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने गांधी परिवार पर निशाना साधा है. बीजेपी का आरोप है कि यूपीए के समय प्रधानमंत्री नेशनल रिलीफ फंड (पीएमएनआरएफ) का पैसा राजीव गांधी फाउंडेशन (आरजीएफ) को दिया गया था. सोनिया पीएमएनआरएफ के बोर्ड में भी थीं और आरजीएफ की अध्यक्ष भी थीं. इस दौरान पात्रा ने कहा कि जहां कहीं भी भ्रष्टाचार हुआ है, उसकी जांच जरूर होगी. उन्होंने कहा कि जहां भी भ्रष्टाचार का नाम आता है, वहां कांग्रेस का नाम जरूर होता है. देखिए वीडियो.

A day after the BJP accused the Rajiv Gandhi Foundation (RGF) of accepting funds from the Chinese embassy in Delhi and advocating for a Free Trade Agreement with China, party president J.P. Nadda on Saturday further accused the RGF of receiving funds from the Prime Minister National Relief Fund (PMNRF). Now, BJP spokesperson Sambit Patra held a press confrence and launched several attacks on Congress party and Gandhi family. Watch video.

Advertisement
Advertisement