पटना में मंगलवार को अमित शाह की रैली है- जिसके लिए तैयारियां जोर शोर पर चल रही हैं. अंबेडकर जय़ंती के मौके पर बीजेपी बिहार चुनाव का बिगुल फूंक रही है. इसमें राजनाथ सिंह के साथ बीजेपी के बड़े नेता मौदूद रहेंगे लेकिन दिलचस्प ये कि बिहारी बाबू यानी शत्रुघ्न सिन्हा शिरकत नहीं कर रहे हैं.
BJP blew election bugle in bihar