बीजेपी ने कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस को मुस्लिम लीग नाम दे दिया है. बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि चव्हाण के बयान से कांग्रेस की पोल खुलकर सबके सामने आ गई है और उन्होंने हिंदुओ का अपमान किया है. संबित पात्रा ने आगे कहा कि AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी जिन्ना बनने की राह पर चल रहे हैं. संबित पात्रा ने चव्हाण के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस ने हिंदुओं का अपमान किया है. प्रदर्शन की आड़ में हिंदुओं को गाली दी जा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक नेता कहते हैं कि वह केवल मुस्लिमों के लिए किसी सरकार में शामिल हैं. तो आखिर हिंदुओं, सिखों, पारसियों ने आखिर क्या गुनाह किया है.
The Bharatiya Janata Party (BJP), on Wednesday, accused the Congress party of playing politics of religion and said that the Indian National Congress (INC) should instead be referred to as Muslim League Congress. Addressing a press conference in the national capital, BJP national spokesperson Sambit Patra demanded an apology from Congress president Sonia Gandhi and said that party leader Ashok Chavan statement that it formed an alliance with Shiv Sena on the insistence of Muslims was appeasement. Slamming the AIMIM, Patra said that its leader Akbaruddin Owaisi was trying to project himself as neo Jinnah.