पंचायत आज तक' के छठे सेशन में टॉपिक रखा गया कि क्या चुनाव के बाद 'कुछ ले-देकर' जोड़-तोड़ से सरकार बनाई जाएगी या किसी एक दल को बहुमत मिल जाएगा. इसके जवाब में कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि बीजेपी इस बार अकेले ही सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और चुनाव के बाद उसे किसी दूसरी पार्टी के सहयोग की जरूरत ही नहीं पड़ेगी.
BJP will not require any support of any other parties in Haryana this time, says Captain Abhimanyu