scorecardresearch
 
Advertisement

तिरंगा यात्रा के दौरान BJP कार्यकर्ताओं ने उड़ाई ट्रैफिक नियमों की धज्जियां, Video

तिरंगा यात्रा के दौरान BJP कार्यकर्ताओं ने उड़ाई ट्रैफिक नियमों की धज्जियां, Video

यूपी के फिरोजाबाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई. जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35 A हटने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली. इस दौरान बाइक सवार बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बिना हेलमेट तिरंगा यात्रा में हिस्सा लिया.इक्का-दुक्का बाइक सवारों को छोड़ दें तो ज्यादातर लोगों ने हेलमेट नहीं लगाया था. हालांकि नेताओं से पूछा गया तो उन्होंने पहले इनकार किया और फिर सफाई दी कि कार्यकर्ताओं के हाथों में हेलमेट मौजूद था. लेकिन ट्रैफिक नियमों के मुताबिक इस सफाई का कोई मतलब नहीं.

In Firozabad, Uttar Pradesh, BJP workers violated traffic rules while carrying out Tiranga Yatra. The Yatra was organised to celebrate the scrapping of Article 370 and 35 A from Jammu and Kashmir. During Tiranga Yatra, BJP workers were seen without helmets. Except for one or two BJP workers, no one in the rally was wearing the helmet. Despite admitting to their mistake, they argued that we were carrying helmets in our hands. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement