scorecardresearch
 
Advertisement

ये BJP की बड़ी साजिश थी- महाराष्ट्र गेम चेंज पर कांग्रेस के तारिक अनवर

ये BJP की बड़ी साजिश थी- महाराष्ट्र गेम चेंज पर कांग्रेस के तारिक अनवर

एनसीपी नेता अजित पवार के समर्थन से बीजेपी एक बार फिर से महाराष्ट्र की सत्ता पर काबिज हो गई है. शनिवार सुबह को बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद और एनसीपी के अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला. देखें वीडियो.

As BJP leader Devendra Fadnavis was sworn in as Maharashtra CM on Saturday morning, Congress has termed this government formation as a big conspiracy. Congress leader Tariq Anwar slammed BJP and PM Narendra Modi. Watch his reaction on Maharashtra game change.

Advertisement
Advertisement