प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सरकार के तीन साल पूरे होने के मौके पर असम पहुंचे. यहां उन्होंने ब्रह्मपुत्र की सहायक लोहित नदी पर बने देश के सबसे बड़े पुल का उद्घाटन किया. पुल के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी पुल पर अकेले टहलते नजर आए. अगर इस पुल के बारे में बात की जाए तो इसकी नींव यूपीए सरकार के दौरान रखी गई थी, लेकिन पीएम मोदी ने इसके उद्घाटन के दौरान जिस तरह का माहौल बनाया, उससे पिछली सरकार की कोशिश कहीं मोदी सरकार के 3 साल के गुणगान के बीच दबकर रह गई, या यूं कहें इस पुल को बनाने की उपलब्धि पीएम मोदी अपने नाम पर करने में कामयाब रहे. आखिर पीएम मोदी किस दिशा में काम कर रहे हैं और उनका अगला लक्ष्य क्या है. इन मुद्दों पर गहराई से अपनी राय रख रह हैं आजतक.इन के एडिटर पाणिनि आनंद.