scorecardresearch
 
Advertisement

शाह सरनेम गुजराती नहीं, ईरानी- इरफान हबीब

शाह सरनेम गुजराती नहीं, ईरानी- इरफान हबीब

नाम बदलने की सियासत में अब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी घिर गए. इतिहासकार इरफान हबीब के बाद एआईएमआईएम नेता औवैसी ने भी कहा-शहरों के साथ शाह भी फारसी सरनेम क्यों नहीं बदल लेते.  कहते हैं कि बात निकली है तो दूर तलक जाएगी.  बात शहरों के नाम बदलने से शुरू हुई. इलाहाबाद का नाम प्रयागराज हो गया.  फैजाबाद जनपद अयोध्या हो गया. अहमदाबाद को कर्णावती बनाने की मांग भी उठ रही है.

In the state of renaming, BJP President Amit Shah is also on target. After the historian Irfan Habib, AIMIM Leader Owaisi also said- Why do not Shah also change his Persian surname like cities. The talk started by changing the names of cities. Allahabad city was renamed Prayagraj. Faizabad became Ayodhya. There is also a demand to change Ahmedabad as Karnavati.

Advertisement
Advertisement