अभी झारखंड चुनावों में हार के झटके से बीजेपी उबरी भी नहीं थी कि राजस्थान बीजेपी में छिड़े घमासान की आग दिल्ली तक आ पहुंची. प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में धांधली का आरोप लगाती वसुंधरा राजे ने ऐसा हंगामा बरपाया कि आलाकमान को भी झुकना पड़ा.