भारतीय जनता पार्टी में एक और बगावत हुई है. इस बार बागवत का बिगुल फूंका है अरुण शौरी ने. शौरी ने आज खुल कर कहा कि पार्टी की कमान अब संघ को संभाल लेनी चाहिए. राजनाथ को उन्होंने हंप्टी डंप्टी करार दिया. उनकी नज़र में पार्टी एक प्राइवेट कंपनी बन गई है.