आज करगिल विजय दिवस है. पूरा देश करगिल के शहीदों को याद कर रहा है. जम्मू के कटरा में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना कोरोना संक्रमण से जंग लड़ रहे हैं. एक डॉक्टर ने रवींद्र रैना को फिल्म केसरी का देशभक्ति से सराबोर गाना सुनाकर कोरोना से लड़ने का हौसला दिया.
Jammu and Kashmir BJP Chief Ravinder Raina who is undergoing treatment for Coronavirus at Narayana Hospital in Katra, on Saturday shared a video. In a video, a doctor treating COVID-19 patients can be seen singing patriotic song while donning PPE suit. Watch the video.