जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में नौ दिनों से जारी छात्रों का अनशन हिसंक हो गया है. एप्लायड आर्ट- फैकल्टी ऑफ फाइन आर्ट के एचओडी के खिलाफ अनशन कर रही छात्राओं के साथ कुछ लोगों ने बदतमीजी की. छात्राओं का कहना है कि उनका दुपट्टा खींचा गया बल्कि उनके साथ धक्का-मुक्की भी की गई. इस सदमे की वजह से एक छात्रा अस्पताल पहुंच गई. वहीं जेएनयू देशद्रोह मामले में दिल्ली सरकार की शिकायत करने बीजेपी नेता एलजी के दरवाजे तक पहुंच गए हैं.