साक्षी महाराज ने कहा, 'गोडसे एक देशभक्त था. गांधीजी ने भी देश के लिए कई अच्छे काम किया.' हालांकि विवाद खड़ा होने के बाद साक्षी महाराज अपने बयान से पलट गए. उन्होंने दावा किया कि उन्होंने गोडसे को कभी भी राष्ट्रभक्त नहीं बताया था.