scorecardresearch
 
Advertisement

चिन्मयानंद को गिरफ्तार करो वरना जलकर जान दे दूंगी-पीड़िता

चिन्मयानंद को गिरफ्तार करो वरना जलकर जान दे दूंगी-पीड़िता

शहजहांपुर कांड की पीड़िता ने खुदकुशी की धमकी दी है. आरोपी पूर्व गृहराज्य मंत्री और बीजेपी नेता चिन्मयानंद स्वामी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पीड़िता ने कहा कि - 164 के तहत बयान दर्ज होने के बाद क्या सरकार मरने का इंतजार कर रही है.

The Shahjahanpur law student, who has accused BJP leader Chinmayanand of rape, has threatened to immolate herself if no action tajen against him. She questioned, why the Special Investigation Team (SIT) has failed to arrest or register a rape case against the accused.

Advertisement
Advertisement