बीजेपी सासंद और पूर्व गृहसचिव आर के सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार योगी आदित्यनाथ पर बयान देते देते वो देशभक्त बनाम देशद्रोह के मुद्दे पर चले गए और कहा कि जो भी देश को तोड़ने की बात करेगा उसके पटक कर मारेंगे.