प्रियंका वाड्रा के नाम पर राजस्थान-यूपी बॉर्डर पर आईं बसें खड़ी ही रह गईं. बसें यूपी में एंट्री नहीं कर सकीं क्योंकि यूपी सरकार ने सही कागजों के नाम पर उन्हें इजाजत नहीं दी. मजदूरों की बेबसी पर यूपी का बस ड्रामा राजनीति पर सवाल खड़े कर रहा है. इसने राजनीति की संवेदनशीलता को बहस के बीच ला दिया है. आजतक के शो दंगल में इसी मुद्दे पर बात करने जुडे बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस प्रवक्ता आराधना मिश्रा. चर्चा के दौरान एक ऐसा मौका भी आया जब संबित पात्रा ने बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे का जिक्र कर दिया. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए देखें वीडियो.